9 अगस्त से ममता छेड़ेंगी ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ अभियान

9 अगस्तनई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि आज देश में आपातकाल से ज्यादा बुरे हालात हैं। आज देश में अर्मत्य सेन जैसे बुद्धिजीवी लोग भी सुरक्षित नहीं है। ममता ने कहा कि देश भर में फैले डर के माहौल को खत्म करने के लिए ‘बीजेपी, भारत छोड़ो आंदोलन’ का आगाज 9 अगस्त से किया जाएगा। 1942 के ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन’ की तर्ज पर यह आंदोलन चलाया जाएगा। 9 से 30 अगस्त तक चलाए जाने वाले आंदोलन के तहत कार्यकर्ता रैलियां निकालेंगे और सार्वजनिक सभाओं में बीजेपी के अत्याचारों की पोल खोलेंगे।

ममता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय गठबंधन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के विरोध में खड़े किसी भी दल का समर्थन करेंगे। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं यह भी सुन रही हूं कि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होंगे।’

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने किए 7 PPS अफसरों के तबादले

ममता ने शहीदी दिवस पर कोलकाता में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों को काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि असली हिंदू भी नकली हिंदुओं के कारण परेशानी झेल रहे हैं। गोरक्षा के नाम पर लोग गो राक्षस तैयार किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सरकार ने नहीं की मदद, TCS का लखनऊ ऑफिस बंद होगा

बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है। ईडी और सीबीआई का उपयोग यूपी या गुजरात सरकार के खिलाफ नहीं किया जाता है। ममता ने कहा कि हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है कि हम अच्छे हैं या बुरे। उन्होंने भीड़ के हाथों हत्या का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह नहीं जानतीं कि क्या देश भर में फैले अराजकता के मौजूदा माहौल में दलित और मुस्लिम सम्मान से रह सकते हैं?

LIVE TV