
कांग्रेस के नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर कानूनी कार्रवाई तेज होती जा रही है। काफी समय समय से ही उनके पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। ईडी और सीबीआई भी लगातार जानकारी लेने में लगी हैं। दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ना मिलने के कारण चिदंबरम कही गायब थे ।
शाम चार बजे तक कोर्ट में ही रहेंगे चिदंबरम के वकील
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तन्खा शाम चार बजे तक सुप्रीम कोर्ट में ही रहेंगे. उनकी कोशिश रहेगी कि सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही खत्म होने से पहले चीफ जस्टिस के सामने मामले को उठाया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम मामले पर तीखी बहस
सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की तरफ से कहा गया कि अगर सभी खामियां दूर हो गई हैं तो मामला सुना जाए. लेकिन जस्टिस रमन्ना ने कहा कि हम सिर्फ लिस्टिंग करेंगे, मामला नहीं सुनेंगे. इसके आगे रजिस्ट्रार ने अदालत को जानकारी दी कि लिस्टिंग पर फैसला CJI को करना है, लेकिन हमें अभी उनके आदेश का इंतजार है. चीफ जस्टिस अभी अयोध्या मामले को सुन रहे हैं, ऐसे में उन्हें बीच में टोका नहीं जा सकता है. कपिल सिब्बल के मामले पर जोर देने के बाद जस्टिस रमन्ना का कहना है कि अगर चीफ जस्टिस उन्हें आदेश देते हैं तो वह इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं.
गोपनीय तरीके से रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे साक्षी-अजितेश , जाने पूरा मामला…
कपिल सिब्बल की अपील- कोर्ट जल्द सुनें हमारी याचिका
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा कि अभी तक ये मामला लिस्ट नहीं हो पाया है. इस पर जस्टिस रमन्ना ने जवाब दिया कि अक्सर किसी भी मामले की फाइल को शाम के वक्त आगे बढ़ाया जाता है, लेकिन इस मामले की फाइल को हमने सुबह ही आगे बढ़ा दिया है. कपिल सिब्बल ने कहा कि हमने याचिका की कमियों को दूर कर दिया है, ऐसे में अब मामले को सुना जाए.कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, लेकिन वो कहीं भाग थोड़ी रहे हैं. इस पर जस्टिस रमन्ना की तरफ से जवाब दिया गया कि ये बेंच सिर्फ मामले की लिस्टिंग पर सुनवाई कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार हुई चिदंबरम की याचिका…
सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है. यानी उनकी याचिका में जो खामी थी वह अब दूर हो गई है. अब चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को फैसला लेना है कि वह इस मामले पर सुनवाई कब करते हैं. सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम की तरफ से दलील पेश कर रहे हैं.
चिदंबरम के वकील कोर्ट रूम नंबर तीन में मौजूद हैं साथ ही सीबीआई की तरफ से भी वकीलों की टीम उपस्थित है.
चित्तौड़गढ़ प्रेस वार्ता में भाजपा के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी ने कही ये बात
चिदंबरम की याचिका में गड़बड़ी
सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामी है. ऐसे में गलत याचिका को CJI के सामने लिस्ट नहीं किया जा सकता है. अब पी. चिदंबरम के वकील इस खामी को दूर करने में लगे हैं, ताकि सुनवाई में किसी तरह की बाधा ना आ पाए.