चार धाम यात्रा पर रवाना हुआ हैदराबाद से आया दल, बायो मैट्रिक काउंटर पर कराया रजिस्ट्रेशन

ऋषिकेश:-हैदराबाद से आए 24 यात्रियों के दल ने आज आईएसबीटी स्तिथ बायो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुच कर  चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यात्रियों ने यात्रा पर कूच करने से पूर्व श्री बद्रीनाथ व श्री केदारनाथ बाबा के नाम का जयकारे भी लगाए।

चारधाम यात्रा

उल्लेखनीय है कि 5 मई को उत्तराखंड की चार धाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है। जिसके चलते आज ऋषिकेश आईएसबीटी यात्रा बस अड्डे पर पहुचे हैदराबाद के यात्रियों के दल ने बायो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच कर यात्रा पर जाने से पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।और कहा कि वह उत्तराखंड में चार धाम यात्रा व्यवस्थाओ से काफी संतुष्ट हैं ।

रविवार को प्रातः काल मे वह चार धाम यात्रा के लिए रवाना होंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं में यात्रा को लेकर काफी जोश नजर आया।

यात्रा में जाने वाले दल का नेतृत्व कर रहे के वी गुप्ता ने बताया कि 2019 का पहला दल है।

मसूरी में पर्यटन और यात्रा सीजन को लेकर एसडीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

जो कल सुबह चार धाम यात्रा के लिए रवाना होंगा, उन्होंने कहा कि दल में पुरूष व महिलाए दोनो शामिल है।

ऋषिकेश पहुचने पर श्रद्धालुओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने यात्रा पर जाने के लिए बायो मैट्रिक काउंटर पर पहुच कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। तीर्थ यात्रियों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह नजर आया।

LIVE TV