शहीद के घर में छाया मातम,  शहादत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ जमा…

रिपोर्ट –  अनुज कुमार शर्मा  

चम्पावत – चम्पावत निवासी राहुल रैंसवाल की शहादत की खबर सुनकर लोगों की भीड़ उनके घर मे जुटने लग गयी है, राहुल के घर में काफी गमगीन माहौल है।

चम्पावत

दुख बांटने वालों की भीड़ लगी हुई है, घर पर आये लोग राहुल की शहादत पर जहा राहुल के नाम से नारे लगा रहे है तो वही परिवार के आस पडोसी पाकिस्तान को मुहं तोड़ जबाब देने की मांग कर रहे है, शहीद राहुल का शव जहा आज बुधवार दोपहर तक पहुचने की सुचना थी वही अब बताया जा रहा है की शहीद का शव आज देर शाम तक या कल सुबह ही चम्पावत पहुच पायेगा, शहीद राहुल रैंसवाल के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल इस वक्त पत्नी हरू देवी के साथ चंपावत के कनलगांव में रहते हैं।

राहुल की शहादत की खबर से परिवार में मातम छा गया, शहीद की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, पड़ोसी शहीद के परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं, राहुल 2012 में फौज में भर्ती हुआ था, जबकि शहीद का बड़ा भाई राजेश रैंसवाल भी 2009 से फौज में है और इस वक्त 15 कुमाऊं में लखनऊ में तैनात है।

मुज़फ्फरनगर के हरिनगर में मिली पुरानी तोप, जांच करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

वही राहुल के घर पहुंचे सेना के रिटायर जवान राहुल की शहादत को नमन करते हुए कहते हैं हमारी सेना और प्रधानमंत्री को करारा जवाब पाकिस्तान को देना चाहिए एक के बदले 4 शव दुश्मन के आने चाहिए,  शहीद के घर में वंदे मातरम, भारत माता की जय, राहुल  जिंदाबाद राहुल तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ राहुल को याद किया, राहुल की मां का और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है राहुल की 8 माह की बेटी को पकड़े राहुल की पत्नी राहुल के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रही है।

 

 

LIVE TV