चंदा कोचर के पति दीपक कोचर पर ICICI बैंक लोन मामले में FIR दर्ज, CBI ने 4 जगहों पर मारी रेड

नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक लोन मामले में चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। मामले को लेकर न सिर्फ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है बल्कि करीब चार जगहों पर रेड भी मारी है।

दीपक कोचर

सीबीआई द्वारा यह रेड वीडियोकॉन के मुख्यालयों पर मारी गई है। वहीं सीबीआई द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत नूपावर कंपनी के मालिक दीपक कोचर के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में चंदा कोचर की भूमिका पर भी संदेह जताया जा रहा है।

बता दें कि ICICI बैंक और वीडियोकॉन के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री, रिजर्व बैंक और सेबी को एक खत लिखकर वीडियोकॉन के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत और ICICI की सीईओ व एमडी चंदा कोचर पर एक-दूसरे को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था।

दावा है कि धूत की कंपनी वीडियोकॉन को आईसीआईसीआई बैंक से 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया गया और इसके बदले धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी नूपावर में अपना पैसा निवेश किया।

आरोप है कि इस तरह चंदा कोचर ने अपने पति की कंपनी के लिए वेणुगोपाल धूत को लाभ पहुंचाया। साल 2018 में यह खुलासा होने के बाद चंदा कोचर को बैंक से इस्तीफा देना पड़ा था।

सीबीआई ने पहले फरवरी, 2018 में इस मामले में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी. जिसके बाद अब जांच एजेंसी ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश जारी कर दी है। वीडियोकॉन को लोन देने के मामले में चंदा कोचर की भूमिका पर भी सवाल हैं, ऐसे में एफआईआर दर्ज होने के बाद उनकी व परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अगर बात करें चंदा कोचर की तो जोधपुर से कॉमर्स की ग्रेजुएट चंदा ने आइसीआइसीआइ में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर नौकरी शुरू की और तरक्की करते हुए एमडी और फिर सीईओ के पद तक पहुंच गईं। उन्होंने उस वक्त जिम्मेदारी संभाली थी जब बैंक के मुनाफे में 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमी दर्ज की गई थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी के महासचिव बनाये जाने पर किया स्वागत

उन्होंने 4 सी कॉस्ट, क्रेडिट, सीएएसए (करेंट एकाउंट और सेविंग एकाउंट) रेशियो और कैपिटल की रणनीति बनाकर परिसंपत्ति के मामले में अपने बैंक को देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना दिया। उन्होंने सबसे बड़ी गिरावट के दौर से बैंक को उबारा लेकिन अब वे अपने जीवन में गिरावट के इस दौर से खुद को कैसे उबारती हैं, यह देखने वाली बात होगी।

LIVE TV