कैसी-कैसी जगह घूरते हैं लोग, ये देखकर बौरा जाएंगे आप

घूरते हैं लोगनई दिल्‍ली। “दूसरे की थाली में घी हमेशा हर किसी ज्यादा ही नजर आता है” या “उसकी साड़ी मेरी साड़ी से सफ़ेद क्यों” जैसी कुछ कहावतें हैं, जो हम इंसानों के जल-कुकड़े स्वभाव को दर्शाती है। वैसे तो हम खुद कभी कबूल नहीं करते कि हम सामने वाले को देखकर जल रहे थे। लेकिन अपने मन में तो हम सभी को अपनी सच्चाई पता होती है। क्यों सही कहा ना मैंने?

किसी के प्रति गुस्सा या नफरत तो हम फिर भी दिखा देते हैं, मगर किसी के प्रति जलन बहुत कम ही दर्शाते हैं। पर वो बोलते हैं ना कि “आंखें भी होती है दिल की जुबां” तो बस ये नजरें ही सारे राज होती खोल देती है।

देखिए बेहतरीन तस्‍वीरें

आज आपको यहाँ कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलेंगी। जिसमें लोग खुद कुछ नहीं कह रहे, मगर उनकी नजरें बता रही हैं कि सामने वाले को देखकर “कुछ तो जल रहा है बॉस”।

यह भी पढ़ें : पागल ही नहीं दिमाग को खोखला भी कर देता है डिप्रेशन

घूरते हैं लोग

घूरते हैं लोग

घूरते हैं लोग

घूरते हैं लोग

घूरते हैं लोग

यह भी पढ़ें : ‘इंदु सरकार’ की रिलीज पर छाए बादल, संजय गांधी की बेटी पहुंची कोर्ट

मर्दों को दाढ़ी बढ़ाने का शौक कुछ ज्यादा ही होता है। फिर जब अपने से बड़ी दाढ़ी वाला कोई मिल जाए तो बस पूछो ही मत।

LIVE TV