गोवा में क्या कभी बीच के अलावा इन किलों की सैर की, जानें क्या है खास

गोवा के पर्यटन स्थलों की अगर एक सूची तैयार की जाए तो शायद पूरा दिन ही बीत जाए। टूरिस्ट्स से भरे बीच, बढ़िया ढांचागत तरीके से बनी चर्च और पुराने गोवा के गिरजाघर। भारत के नक्शे में भले ही ये छोटा सा क्यों ना लगे, लेकिन यहां की खासियत इससे कई गुना ज़्यादा है। रात भर यहां के रंगीन माहौल में ट्रांस पर डांस करते रहें और सुबह मन को शांति देने वाले सूर्योदय और बीच के नज़ारे के सामने अपनी आंखें खोलें, इससे अच्छी छुट्टियां और कहां बीतेंगी आपकी? लेकिन इसके अलावा भी यहां बहुत से पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं, जैसे चपोरा। चपोरा एक तटीय गांव है, जहां पर्यटन के लिहाज़ से बहुत कुछ है देखने को। आइये जानते हैं चपोरा के कुछ दिलचस्प पर्यटन स्थलों के बारे में।

Goa Tourism

चपोरा किला

इस किले का नाम इस जगह पर ही रखा गया है । दिखने में ये किला अब एक खंडहर है लेकिन फिर भी यहां पर्यटकों का अक्सर आना जाना लगा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक तो ये एक मशहूर ऐतिहासिक इमारत है और दूसरा ये कि यहां एक हिंदी फिल्म की शूटिंग भी हो चुकी है। इस सुपरहिट फिल्म का नाम था, “दिल चाहता है”। इसके अलावा भी कई और ऐसी चीज़ें है जो इसे खास बनाती है। किले में दो सुरंगें हैं जो 1892 में हुए पुर्तगालियों से युद्ध के समय किले में बनाई गई थी। इन सुरंगो के अब अवशेष मौजूद हैं।

आज का सुविचार

चपोरा बीच

चपोरा बीच, वागातोर के उत्तर में स्थित है। वागातोर मापुसा से कुछ 10 किमी की दूरी पर है ये गोवा के शानदार बीचों में से एक है। ये बीच पर्यटक के दिल को छू जाने वाला है। यहां की सफेद रेत, काले लावा पत्थर और लहराते पेड़, यहां की खूबसूरती बयान करते हैं। समुद्र में सर्फिंग करनी हो या सफेद रेत में खेलना हो, ये जगह इन कामों के लिए एकदम आदर्श है। अगर आप चपोरा बीच की मेन गली पर एक लंबी सैर पर जाएं तो आप यहां कुछ पुरानी इमारतें, मेहंगे रेस्टोरेंट और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।
जानिए क्या हुआ था 6 दिसंबर को अयोध्या में !
वागातोर बीच

गोवा के खूबसूरत बीचों की सूची में वागातोर बीच का नाम भी आता है। ये बीच चपोरा किले के बहुत पास है और इस बीच पर भी सफेद रेत है। वागातोर बीच के आस-पास बहुत से रेस्टोरेंट हैं जिनमें बहेद स्वादिष्ट खाना परोसा जाता है। अगर आप मांसाहारी हैं तो आपको यहां का सी फूड ज़रूर खाना चाहिए।

LIVE TV