जानिए क्या हुआ था 6 दिसंबर को अयोध्या में !

इतिहास में 6 दिसंबर के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं, जिसने दुनिया के इतिहास को बदल कर रख दिया था.

ram-mandir-masjid

1732: ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले गर्वनर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स का जन्म हुआ.

1907: भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित डकैती की पहली घटना चिंगरीपोटा रेलवे स्टेशन पर हुई.

1978: स्पेन के नागरिकों ने 40 साल के तानाशाही शासन के बाद लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान किया था.

1992: अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद को उग्र हिंदू कारसेवकों ने गिरा दिया. इसके बाद भारत के कई राज्यों में दंगे भड़क गए.

ram-mandir-masjid

जानिए क्या हुआ था उस दिन अयोध्या में :-

1992 में अयोध्या में आज ही के दिन बाबरी मस्जिद को उग्र हिंदू कारसेवकों ने गिरा दिया. इसके बाद भारत दंगों की आग में घिर गया. आजाद भारत में इससे पहले इतनी बड़ी सांप्रदायिक घटना कभी नहीं हुई.

उग्र हिंदुओं की इस हरकत के बाद से ही अयोध्या भारत में हिंदू मुसलमान के बीच की सबसे बड़े विवाद की वजह बन गया. विवादित जगह पर अस्थायी मंदिर बना कर राम की मूर्ति स्थापित कर दी गई और उनकी पूजा भी शुरू हो गई. राजनीतिक दलों ने इस मुद्दे को कोर्ट के जरिए सुलझाने की बात कही और फिर अदालती कार्रवाई शुरू हुई.

व‍िराट-अनुष्का के पेरेंट्स बनने पर? एक्ट्रेस ने द‍िया ये जवाब

लंबी सुनवाई के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2010 में विवादित जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया. इसमें एक हिस्सा रामलला को, जिसका प्रतिनिधित्व हिंदू महासभा कर रही है, दूसरा हिस्सा निर्मोही अखाड़ा और तीसरा हिस्सा सुन्नी वक्फ बोर्ड को सौंपने की बात कही गई. तीनों पक्ष पूरी जमीन पर अपना हक जता रहे हैं और अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है.

 

LIVE TV