
REPORT-जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद डासना की जिला जेल में प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन गाज़ियाबाद द्वारा जिला जेल में निरूद्ध महिला बंदियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत चर्म रोग एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें महिला चिकित्सक सहित चार चिकित्सकों द्वारा कुल 87 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाई वितरित की गयी।
कैम्प में महिलाओं को स्वच्छता का महत्व बताया गया और स्वयं को चर्म रोग से मुक्त रखने के उपाय भी बताए गये।
डासना जिला जेल के जेलर आनंद शुक्ला एवं वरिष्ठ फिजीशियन डॉ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा डासना की जिला जेल में महिला बंदियों के लिए एक कैंप का आयोजन कर उनके चेकप के साथ-साथ दवाइयां भी वितरण की गई।
साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ उन्हें स्वच्छ रहने के उपाय भी बताए गए।
PRO KABADDI LEAGUE 2019: बेंगलुरू बुल्स के सामने पस्त हुई यू-मुम्बा, मिली 30-26 से करारी हार
जो महिला बंदी चर्म रोग से पीड़ित थी उन्हें दवाइयां देने के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी बताई गई। जिससे कि महिला बंदियों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक सुनकर वह अमल करने की बात भी कही। इस दौरान महिला डॉक्टर के अलावा डॉक्टर, जेल प्रशासन भी मौजूद रहे।