
बेंगलुरू बुल्स अभी तक प्रो कबड्डी लीग में मौजूदा चैंपियन बना हुआ है. कल के मैच में बुल्स ने यू-मुंबा को करारी मात देकर फिर से अपनी बादशाहत कायम कर रखी है. इस मैच के हीरो रहे पवन सहरावत जिनके दम पर बेंगलुरु बुल्स ने सीजन के 15 वें मैच में यु-मुंबा को 30-26 से करारी मात दी है.आपको बता दें कि बेंगलुरु की तीन मैचों में दूसरी जीत है.
बेंगलूरू की टीम अब 10 अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, मुम्बा चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ 11 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
विजेता बेंगलुरु पहले हाफ में 13-11 से आगे थी और टीम ने दूसरे हाफ में भी अपनी बढ़त को कायम रखा और शानदार खेल दिखाते हुए विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा. यही वजह थी कि यू-मुम्बा को बेंगलूरू पर हावी होने का मौका नहीं मिला और उन्होंने मैच गंवा दिया.
मोर्निंग LIVE : उन्नाव रेप पीड़िता का रायबरेली में हुआ एक्सीडेंट, हालत नाजुक
यू मुम्बा के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा छह और अभिषेक सिंह ने पांच अंक हासिल किए. टीम को रेड से 15, टैकल से चार, ऑलआउट से दो और पांच अतिरिक्त अंक हासिल हुए.