अचूक मंत्र की तरह करें जाप, गरुण पुराण की ये बातें हैं सफलता की कुंजी 

गरुड़ पुराणनई दिल्‍ली। गरुड़ पुराण वैष्णव सम्प्रदाय से सम्बन्धित है। इस ग्रंथ में में स्वर्ग, नरक, प्रेत लोक, यम लोक, नरक के अलावा हिन्दुओं की धार्मिक व्यवस्था, नीति,नियम, परंपरा और रीति रिवाज की भी बाते हैं। गरुड़ पुराण में एक ओर मृत्यु पश्चात की घटनाएं हैं, तो दूसरी तरफ इसमें सफलता के कई रहस्य छुपे हैं। गरुड़ पुराण से हमें कई तरह की शिक्षाओं की प्राप्ति होती है। गरुड़ पुराण में ऐसे कई अचूक मंत्र बताए गए हैं जिन पर अमल करने से व्यक्ति सफलता की ऊचाईयों को छुता है।

यह भी पढ़ें: चाहिए लक्ष्मी… तो सोमवार को बेलपत्र पेड़ के पास शिव भक्त को दें ये चीज

आइने जानें अचूक मंत्र-

  • इस ग्रंथ के अनुसार भगवान विष्णु अपने उपासकों की दुख परेशानी दूर कर सुख और शांति प्रदान करते हैं। व्यक्ति को रोज़-मररा कार्यों से वक्त निकाल कर प्रतिदिन भगवान विष्णु की भी पूजा-अराधना करनी चाहिए।
  • ग्रंथों और पुराणों में एकादशी के उपवास को ऊंचा बताया गया है। जो भी व्यक्ति एकादशी का उपवास रखता है तो उसे उस उपवास का फल जरूर मिलता है। इस एकादशी के दिन व्यक्ति को खासा ध्यान देना चाहिए कि वो किसी तरह का पाप का भागी ना बने औरर जुआ खेलना, मदिरा पान आदि से परहेज करे।

यह भी पढ़ें: अचंभित कर देंगे शंख के ये चमत्कारी फायदे, आवाज की गूंज मात्र से होगा दुखों का नाश

  • नदियों में सबसे श्रेष्ठ गंगा नदी कही जाने वाली की पूजा करनी चाहिए। क्योंकि गंगा नदी कामयाबी की जननी है। किसी भी सूरत में इनका निरादर नहीं करना चाहिए अगर ऐसा करते हैं तो आपको बुरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • जीवन में कामयाबी के लिए तुलसी का पौधा रखकर हर रोज़ उसकी पूजा करनी चाहिये। तुलसी को भगवान के प्रसाद में यूज़ करने से सभी विकार दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद जीवन में कल्याण के साथ शुभ फलों की प्राप्ति भी होती है।
  • हर मनुष्य को अपने से ज्ञानी व्यक्ति का आदर करना चाहिए और जानकर भी इनका तिरस्कार नहीं करना चाहिए। जो भी व्यक्ति ज्ञानी व्यक्तियों से आदरपूर्ण भाव से पेश आता है वो जल्द ही सफलता की ओर बढ़ता है।
  • हिंदु धर्म में गाय को गौ माता के रूप में मानते हैं और इनको सबसे ज्यादा पूजनीय भी माना जाता है। गाय की पूजा करने से हर तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।
LIVE TV