Happy New Year 2022: नए साल में करे मंगलवार को यह उपाय, बदलेगी आपकी किस्मत
भगवान राम के सबसे बड़े भक्त में एक नाम ही स्मरण होता है, वह कोई और नहीं बल्कि पवन पुत्र हनुमान का है। नए साल में मंगलवार को करे यह उपाय आपकी किस्मत बदल जाएगी। क्योंकि हनुमान जी को कलियुग का देवता माना जाता हैं जो बल-बुद्धि के निधान हैं। भक्तों के संकट को क्षण भर में हर लेते हैं इसलिए इन्हें संकटमोचन के नाम से भी जानते हैं। शास्त्रों के अनुसार मंगलवार का दिन पवनपुत्र को समर्पित होता है। उस दिन हनुमान जी के भक्त नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, कर्ज से मुक्ति पाने, धन लाभ और सभी संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को कई उपाय करते है। इसके साथ ही मंगलवार के दिन पूजा करने से मंगल दोष भी कम होता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल भारी है, विशेषकर उन्हें भगवान हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
उनको प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भेंट करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूर्ण होती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी को स्मरण करने से सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं तथा भूत-प्रेत, शनिदोष आदि खत्म हो जाता है। तभी तो लोग भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर बाला जी जाते है। हनुमान जी शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। अतः उन्हें प्रसन्न करने वाले कुछ चमत्कारी मंत्र हम यहां बता रहे हैं। इन मंत्रों का सही विधि से निष्ठापूर्वक जाप करने से शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। तो आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्रों को जिनका मंगलवार को जाप करने से आपकी सभी और समस्याएं दूर होगी और मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
1- ऊँ हं हनुमंते नम:-
जीवन में आने वली सभी समस्याओं को दूर करने के लिए और संकटों से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र के जाप से सकरात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है। इस मंत्र के आलवा कष्टों से मुक्ति पाने के लिए इन मंत्रों का भी उच्चारण कर सकते है- ऊँ तेजसे नम:, ऊँ शूराय नम:, ऊँ शान्ताय नम:, ऊँ मारुतात्मजाय नमः।
2. श्री हनुमंते नम-
यह मंत्र शोक और दुख निवारक है। इसका जाप रूद्राक्ष की माला से साथ करना चाहिए। हनुमान जी इस मंत्र का जाप करने से सभी प्रकार के रोग और कष्टों से मुक्ति मिलती है।
3. नासे रोग हरैं सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बल बीरा॥-
हनुमान चालीसा की यह चौपाई रोगनाशक है। इस चौपाई का 108 बार जप करने से जटिल से जटिल रोग भी ठीक हो जाते हैं।
4. ऊँ पिंगाक्षाय नमः-
नौकरी या रोजगार के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए मंगलवार को हनुमान जी को बूंदी के लड्डू को भोग लगाना चाहिए तथा हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए। जिससे आपकी मनोकामना जल्द पूरी होती है।
5. नारसिंहाय ऊँ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः-
इस मंत्र का जाप मंगलवार को 11 बार करने से सभी प्रकार की भूत-प्रेत बाधा एवं अन्य नकारात्मक शक्तियों को दूर किया जा सकता है। इसलिए इस मंत्र का जाप मंगलवार और शनिवार दोनों ही दिन कर सकते है।
6. महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते, हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये-
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का भी जाप कर सकते है। इस मंत्र के जाप से भी आपकी इच्छाएं पूरी होती है।
7. ऊँ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा-
शत्रु का संहार के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है। शत्रु के संहार करने के लिए यह मंत्र बहुत ही उपयोगी रहा है। आप इसका प्रयोग शत्रु के संहार में कर सकते है।
इन मंत्रो के अलावा आप मंगलवार के दिन हनुमान जी में इन चीजों को चढ़ा सकते है- बूंदी का भोग, बेसन के लड्डूओं का भोग, सिंदूर अर्पित करें, चोला चढ़ाए ( सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर), गेंदे के फूल की माला चढ़ाएं, शनिवार और मंगलवार को लाल कपड़ा भी चढ़ा सकते है।