गणतंत्र दिवस पर राफेल और जगुआर सहित 75 लड़ाकू विमानों की गर्जना को आसमान में देखेगा पूरा जगत

अभिनव त्रिपाठी

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली भारत देश की परेड को न केवल भारत ही बल्कि विश्व भर में इसकी खूब प्रसंशा मिलती है। पर इस वर्ष यह दिन पहले से भी ज्यादा खूबसूरत होने के आसार है। आपको बता दें की 26 जनवरी को आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर वायुसेना के 75 लड़ाकू विमान उड़ान भरकर आसमान में अपना करतब दिखाएंगे। विशेषज्ञों ने बताया की राजपथ पर होने वाला यह अब तक का सबसे भव्य फ्लाईपास्ट होगा। जिसके लिए खास इंतजाम किए गए है। ये जानकारी वायुसेना के पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी के द्वारा दी गई।

आपको बता दे की आसमान में पांच राफेल लड़ाकू विमान करतब दिखाने के साथ साथ अपनी ताकत को भी लोगों को दिखाएंगे। इस महोत्सव में पहली बार नौसेना का MiG29K और P8I लड़ाकू विमान भी हिस्सा लेगा। मीडिया से बात-चीत करते हुए विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया की इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर वायुसेना, थलसेना और नौसेना के कुल 75 लड़ाकू विमानों के साथ करतब दिखाने वाला राजपथ का अब तक का सबसे भव्य फ्लाइटस्पाट होगा। 17 जगुआर विमान इस अमृत महोत्सव की आसमान में आकृति बनाते हुए आकर्षक का केंद्र होंगे।

वे विमान जो भरेंगे उड़ान

विंग कमांडर के मुताबिक धव्ज फॉर्मेशन परेड के साथ 4 MI-17v5 हेलीकाप्टर, रुद्र फॉर्मेशन परेड होने के बाद फ्लाइट पास्ट होगा जिस दौरान- राहत फॉर्मेशन के 5 ALH एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। दूसरे फॉर्मेशन में मेघना (71 युद्ध की याद में) 1 चिनूक इसके अलावा 4 Mi-17 एरो फार्मेशन में उड़ान भरेंगे। तीसरा फार्मेशन एकलव्य का होगा जिस दौरान 1 Mi 35 हेलिकॉप्टर और चार अपाचे हेलीकाप्टर एरो फार्मेशन में उड़ेंगे। चौथे फार्मेशन में तंगेल (71 के युद्ध में तंगेल एयर ड्राप की याद में ) और 1 डकोटा विंटेज ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 2 डॉर्नियर एयरक्रफ्ट विग फार्मेशन के तहत उड़ान भरेंगे ।

पांचवां फार्मेशन में – तरन 3 C-130 विग फॉरमेशन, छठे फार्मेशन में नेत्रा का 1 अवैक्स एयरक्राफ्ट, 2 सुखोई और 2 मिग 29 के साथ एरो फार्मेशन में उड़ान भरेंगे। जबकि सातवां फार्मेमेशन- विनाश, 5 रफाल फाइटर एरो फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे. आठवें फार्मेशन ,में – बाज, एक राफेल , 2 मिग 29, 2 जैगुआर, 2 सुखोई, 9 वें फार्मेशन में त्रिशूल, जिसके अंतर्गत 3 सुखोई उड़ान भरते हुए आसमान में त्रिशूल का आकार बनाएंगे, दसवें फार्मेशन के अंतर्गत – वरुणा, नौसेना के लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट P8i और नौसेना के मिग 29 K के साथ उड़ान भरेंगे। ग्यारहवें फार्मेशन में – तिरंगा 5 ALH उड़ान भरेंगे, बारहवां फार्मेशन के तहत – विजय एक राफेल उड़ान भरते हुए आएगा और राष्ट्रपति के समकक्ष से वर्टिकल चार्ली मनूवरिंग करेगा। तेरहवें फार्मेशन के अंतर्गत – अमृत फॉर्मेशन 17 जगुआर एक साथ 75 अंक के आकार में उड़ान भरेंगे. इस गणतंत्र दिवस परेड में वायुसेना के मार्चिग दस्ते में 4 अफसर और 96 वायुसैनिक भाग लेंगे। आपको बता दें की वायुसेना के बैंड में कुल 72 म्यूजिशियन और 3 ड्रमर भी हिस्सा लेंगे।

कम लोग होंगे कार्यक्रम का हिस्सा

रक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के मुताबिक शनिवार को यह पता चला की राजधानी दिल्ली में प्रत्येक दिन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इस बार इस कार्यक्रम में केवल 24 हजार लोगों को ही शामिल किया जाएगा। आपको बता दें की इसके पहले 2020 में कुल 1.25 लाख लोगों को शामिल होने की इजाजत थी। कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार इस उत्सव का आयोजन 24 जनवरी के बजाए 23 जनवरी से शुरू होगा। 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है इसलिए इस दिन से उत्सव शुरू होगा।

इस साल मनाए जाने वाले परेड में एक बेहद खास गैलरी आकर्षण का केंद्र होगी। राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय द्वारा संस्कृति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में कलाकुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत देश के विभिन्न कलाकारों ने हिस्सा लिया था । आजादी में अपना योगदान देने वाले गुमनाम नायकों के चित्र को तैयार किया गया है और उन पर कहानी प्रदर्शित की गई है।

आपको बता दे की गणतंत्र दिवस के उत्सव पर इन चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में 75 मीटर 10 स्क्रॉल कैनवास पर चित्र बनाए गए है। जिसकी लंबाई की बात करें हम तो यह 750 मीटर से भी ज्यादा है। इसको गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर कलात्मक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा। अगर हम बात इस उत्सव की करें तो यह भव्य एवं दिव्य होगा ।

LIVE TV