लोकसभा चुनाव के बीच में आया क्लैट, अब बदली जाएगी परीक्षा की तारीख

विधि की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की तिथि बदल गई है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर यह परिवर्तन किया गया है। अब परीक्षा 12 मई के बजाय 26 मई को आयोजित की जाएगी।

क्लैट

क्लैट कंसोर्टियम की ओर से यह फैसला लिया गया है। इसके तहत 26 मई को परीक्षा अपराह्न तीन से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले चुनाव के कारण जेईई मेन व सीए के परीक्षा कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इस परीक्षा से देश के 22 विधि विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा का आयोजन इस साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा कर रही है।

इसके लिए उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड में भी आवेदन करने का विकल्प है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च है। वहीं ऑफलाइन आवेदन पांच मई की शाम पांच बजे तक संबंधित पते पर पहुंच जाने चाहिए। इस वर्ष क्लैट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है।

इस देश में शाही कुत्ते का अपमान करने पर मिलती है मौत की सजा, जानें क्यों है ये इतना खास…

लॉ प्रेप दून के निदेशक एसएन उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों का 12वीं में 45 प्रतिशत अंक व एसटी-एससी के लिए 40 प्रतिशत अंक का होना आवश्यक है। वहीं एलएलएम में नामांकन के लिए एलएलबी की डिग्री होनी आवश्यक है। एलएलएम दाखिले के लिए सामान्य, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों का एलएलबी में 55 प्रतिशत और एसटी-एससी का 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

एलसैट की तिथि भी 26 मई

क्लैट की तिथि 12 मई से बदलकर 26 मई होने के बाद अब अभ्यर्थी लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एलसैट) को लेकर परेशान हो गए हैं। दरअसल, इस परीक्षा का आयोजन भी 26 मई को ही होना है। ऐसे में छात्र क्लैट और एलसैट में से कोई एक परीक्षा दे पाएंगे। अब वह मांग कर रहे हैं कि दोनों में से किसी एक की तिथि बदली जाए।

 

LIVE TV