कोरोना वायरस को लेकर किया जागरुक , बॉलीवुड की इस जोड़ी ने

मुम्बई– पूरे विश्व में महामारी की तरह फैल रहे,कोरोना वायरस   से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कई बड़ी हस्तियों को सेफ हैंड्स चैलेंज के तहत लोगों को जागरूक करने की बात कही है। बॉलीवुड सितारे भी इस पहल में आगे आ रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड की फेमस जोड़ी अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट  कोहली ने एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लोगों को जागरुक किया है।अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘घर में रहो. सुरक्षित रहो. स्वस्थ रहो.’ दोनों के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही समय में वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में अनुष्का शर्मा  और  विराट कोहली कोरोना वायरस  के खिलाफ लोगों को जागरुक करते हुए कहते हैं, कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में हमें घर में ही रहना चाहिए, और खुद को तथा दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार, लखनऊ में कुल 9 केस

हम सब इसके लिएआइसोलेशन में घर पर सुरक्षित रहेंगे.अनुष्का शर्मा और विराट कोहली   का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अनुष्का-विराट दोनों इस वक्त सेल्फ आइसोलेशन में हैं। ताकि खुद को सुरक्षित रख सकें. वहीं कल रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें सजग रहने की जरूरत है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने जनता से 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं वहीं करीब 200 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं

LIVE TV