भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार, लखनऊ में कुल 9 केस

महाराष्ट्र।  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री  राजेश टोपे ने कहना है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वहां पर तीन और नए मामले सामने आए हैं। यह तीन मामले तीन अलग-अलग स्थान से सामने आए हैं। पहला मामला पिंपरी, दूसरा चिंचावाड़ तो तीसरा मामला मुंबई से सामने आया है। अब संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।

कोरोना वायरस

लखनऊ में चार नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शहर में कुल मामलों को संख्या बढ़कर नौ हो गई है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) प्रशासन ने यह जानकारी दी। खुर्रमनगर के तीन और महानगर की एक महिला में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजो के घर पहुंच गई है।

दिल्ली से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालनों पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला लिया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने जानकारी दी कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई सलाह के अनुसार, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ान परिचालनों को अस्थायी रूप से 22 मार्च 29 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हाल ही में ब्रिटेन की यात्रा पर गया यह व्यक्ति राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा पुष्ट मामला है। सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।

LIVE TV