कोरोना मरीजों की मौत से परेशान आकर डॉक्टर ने की आत्महत्या

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहीं एक टॉप डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. 49 साल की लोरना ब्रीन न्यूयॉर्क में एलेन हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग की मेडिकल डायरेक्टर थीं. कोरोना की वजह से मरीजों की हो रही मौत से डॉक्टर दुखी और परेशान थीं. उन्होंने अपने परिवार वालों के साथ अपनी यह परेशानी शेयर भी की थी.

पुलिस ने बताया है कि सुसाइड के बाद रविवार को डॉ. लोरना की मौत हो गई. लोरना के पिता फिलिप ब्रीन ने न्यूयॉर्क टाइम्स से कहा- ‘उसने अपना काम करने की कोशिश की. काम ने उसकी जान ले ली.’

अमेरिका में कोरोना से 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इनमें से 17500 से अधिक मौतें सिर्फ न्यूयॉर्क में हुई हैं. लोरना के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को पहले से कोई मानसिक समस्या नहीं थी.

लोरना ब्रीन काम के दौरान खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. लेकिन करीब 10 दिन तक घर पर रहने के बाद वह वापस काम पर लौट गई थीं. लेकिन हॉस्पिटल ने दोबारा उन्हें घर भेज दिया था.

पिता ने कहा कि आखिरी बार जब बेटी से बात हुई थी तो उसने कहा था कि उसे अलगाव हो गया है. उसने बताया था कि किस तरह एंबुलेंस से बाहर निकाले जाने से पहले ही कोरोना मरीजों की मौत हो रही है.

न्यूयॉर्क के एलेन हॉस्पिटल में डॉक्टर काम करती थीं और इस हॉस्पिटल में दर्जनों कोरोना मरीजों की मौत हुई है. डॉक्टर के पिता ने कहा कि यह सुनिश्चित होना चाहिए कि उसकी तारीफ हीरो के तौर पर की जाए.

रिपोर्ट के मुताबिक, लोरना समर्पित ईसाई थीं और अपने परिवार वालों के काफी करीब थीं. उन्हें साल्सा डांस और स्कीइंग काफी पसंद था. वह हफ्ते में एक बार ओल्ड एज होम्स में भी काम करने जाती थीं.

 

LIVE TV