
चीन के बुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने अब तेजी से भारत में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश में राजधानी को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं रविवार को ही एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं. 31 मार्च तक सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जा चुका है.
युवती के अलावा विमान में उसके आसपास बैठे 6 अन्य यात्रियों को भी आइसोलेट किया गया है. युवती की जांच के बाद पूरे प्लेन को सैनिटाइज किया गया. इसके चलते विमान ने करीब 45 मिनट की देरी से पुणे के लिए उड़ान भरी.
भारत में है एक ऐसा पेड़ जिसकी सुरक्षा में तैनात रहते है जवान 24 घंटे, सिंचाई के लिए आता है एक टैंकर…
भोपाल में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है. रविवार शाम तक आदेश जारी हो सकता हैं. कमलनाथ ने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए.