कोरोना काल के बीच इस बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को यह बड़ा तोहफा

कोरोना काल के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक राहत भरी घोषणा की है। दरअसल, प्रमुख सरकारी बैंकों में शुमार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी लोन की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कोष की एमसीएलआर(MCLR) 0.05 प्रतिशत घटा दी है। सोमवार(14 सितंबर 2020) को बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने एक साल के एमसीएलआर (MCLR) 7.15 प्रतिशत से घटा कर के 7.10 प्रतिशत कर दिया है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल लाया अपने नए यूज़र्स के लिए खास रीचार्ज प्लान, जानें डिटेल

एक दिन और एक महीने की एमसीएलआर(MCLR) जो पहले 6.60 प्रतिशत थी, उसको घटा कर अब 6.55 प्रतिशत कर दिया गया है। आपको बता दें, यह कटौती सभी अवधि के कर्ज के लिये की गई है। नई दरें मंगलवार(15 सितंबर 2020) से प्रभाव में आएंगी।

LIVE TV