कोटेदार की मनमानी से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, एसडीएम ने दिए ये निर्देश

Report-Dileep

कन्नौज- सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कोटेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के गांव परौर के बाशिंदों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कोटेदार की शिकायत की ।

डीएम ने समस्या सुनने के बाद एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग अपना राशन लेने जब भी कोटेदार के पास जाते हैं तो वह हमको राशन देने से मना कर देता है । और हम लोगों का हक मारकर उसे बेच देता है ।

सपा से इस्तीफा देने के बाद संजय सेठ और सुरेंद्र नागर को बीजेपी ने यहां से बनाया उम्मीद्वार

जिलाधिकारी ने बताया कि परौर गांव के ग्रामीण कोटे की शिकायत लेकर हमारे पास आए थे । जिसको लेकर मेरे द्वारा जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं । अगर कोटेदार की लापरवाही निकलती है तो तत्काल उसका कोटा निरस्त कर दिया जाएगा ।

LIVE TV