
REPORT- R.B DIWEDI/Etah
उत्तर प्रदेश के एटा में एंटी रोमियों इस्क्वाइड दल फेल हुआ. कोचिंग से लौट रही छात्रा से खुलेआम रास्ते मे छेड़छाड़ की और एटा में शोहदों के हौसले किस कदर बुलन्द है इसकी बानगी एक बार फिर सामनें आयी है.
जब कोचिंग से घर लौट रही युवती को झाड़ियों में छिपकर बैठे युवक ने जबरन रोक लिया और उसे साईकिल से नीचे गिराकर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगा।
महिला के द्धारा विरोध करने पर शोहदा उसे जबरने घसीटकर अपने साथ ले जाने लगा। पूरा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर रोड का है, जहॉं महिला कोचिंग के बाद साईकिल से अपने घर लौट रही थी.
दबंगों ने घर में घुसकर किया महिला और उसकी बेटियों पर जबरदस्त हमला, तीनों की हालत गंभीर
तभी शोहदे द्धारा उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे जबरन घसीटकर अपने साथ ले जाने लगा तभी महिला की चीख पुकार सुन खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी युवक सलमान को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर मजामत करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीओ अलीगंज अजय भदौरिया आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाई की बात कहते नजर आए।