केजरीवाल को गाली देने वाले ने एक बार फिर की विवादित टिप्पणी…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गाली देने वाले मामले पर दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैं इसे आज भी कहूंगा। मैं इसे फिर से कहूंगा।
मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी गलत कहा हो। आगर आप गाय को गाय नहीं कहोगे, चूहे को चूहा नहीं कहोगे, गधे को गधा नहीं कहोगे तो क्या कहोगे।
पत्नी का गेंगरेप करने वाले आरोपी के आगे पति मांगता रहा रहम की भीख, वो करते रहे दरिंदगी…
बताते चले कि मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली लोकसभा की महरौली विधानसभा में रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें मंच से गंदी-गंदी गालियां दीं थी।
BJP South Delhi candidate Ramesh Bidhuri on abusing Delhi CM Arvind Kejriwal: I'll say this today as well.I'll say it again & again. I don't think I said anything wrong. Agar aap gau (cow) ko gau nahi kahoge, chuhe ko chuha nahi kahoge, gadhe ko gadha nahi kahoge, to kya kahoge pic.twitter.com/8GsIJezrCT
— ANI (@ANI) May 9, 2019
जिसकी शिकायत दक्षिणी-दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रत्याशी राघव चढ्ढा ने भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के खिलाफ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दी थी।