कानपुर के बाद आज यूपी में आगरा में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव…

 कानपुर।आगरा में बुधवार को एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। जांच रिपोर्ट में आज 21 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 425 पहुंच गई है। प्रशासन का दावा है कि अब तक 69 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की।  Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ के दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई थी, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रयागराज से कुशीनगर के छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही प्रयागराज डिपो के लोहिया बस सेवा की रोडवेज बस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण रोडवेज बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। बस में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं सवार थे।

.फिरोजाबाद में क्वारंटीन रेलकर्मी ने की आत्महत्या

प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की।

 

LIVE TV