फिरोजाबाद में क्वारंटीन रेलकर्मी ने की आत्महत्या

आगरा में बुधवार को एक बार फिर संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। जांच रिपोर्ट में आज 21 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 425 पहुंच गई है। प्रशासन का दावा है कि अब तक 69 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।  फिरोजाबाद में चार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव


फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ के दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 27 पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई थी, जिनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रयागराज से कुशीनगर के छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही प्रयागराज डिपो के लोहिया बस सेवा की रोडवेज बस बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के बिलारी माफी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण रोडवेज बस पीछे से एक ट्रक से टकरा गई। बस में करीब दो दर्जन छात्र-छात्राएं सवार थे।

11 सदस्यीय टीम के साथ सीएम योगी ने की बैठक
प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन की 11 सदस्यीय टीम के साथ बैठक की।

बरेली में एक नया मामला
बरेली के हजियापुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अगले ही दिन जिले के लिए एक और बुरी खबर आई। गांव में कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है। आंवला तहसील और रामनगर ब्लॉक के गांव शहबाजपुर सपल्ली में मुंबई से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में क्वारंटीन कराकर जांच के लिए सैंपल लिए हैं। गांव को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित युवक अपने एक साथी के साथ 26 अप्रैल की शाम को मुंबई के एक हॉटस्पॉट एरिया से निकलकर गांव लौटा था।

झांसी में दो नए मरीज
झांसी के ओरछा गेट अंदर की रहने वाली महिला के बाद उसके बेटे समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।  इसके साथ ही झांसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तीनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

कोरोना संक्रमित के बेटे की रिपोर्ट निगेटिव
गोरखपुर जिले के उरुवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव के कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बेटे और उसके साथ दिल्ली से आए दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि बेटा और दोनों व्यक्ति 100 बेड वाले टीबी अस्पताल में क्वारंटीन हैं। एक सप्ताह बाद फिर से तीनों का नमूना लिया जाएगा।

क्वारंटीन कराए गए रेलकर्मी ने की आत्महत्या
फिरोजाबाद के टूंडला के एक रेल अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एफएच हॉस्पिटल में क्वारंटीन कराए गए एक अन्य रेलकर्मी ने आत्महत्या कर ली। मृतक रेलकर्मी कंट्रोल ऑफिस में काम करता था।

वाराणसी में टोटल लॉकडाउन
वाराणसी में आज बुधवार को पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यह तय किया गया है कि आज वो दुकानें भी बंद रहेंगी, जिन्हें तय समय में खोलने की इजाजत मिली हुई है।

बरेली में कोरोना से पहली मौत
बरेली में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। कोविड लेवल दो अस्पताल में भर्ती नगर निगम क्षेत्र के हजियापुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने मंगलावर देर रात दम तोड़ दिया । अस्पताल प्रशासन ने शव को शवगृह में रखवाकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी है। बीते 25 अप्रैल को 35 वर्षीय युवक ने जांच कराई थी, जिसके बाद 27 अप्रैल को उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

केजीएमयू में 20 सैंपल पॉजिटिव
लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में मंगलवार को 725 सैंपलों की जांच की गई जिनमें से 20 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 9 मामले आगरा के, सात फिरोजाबाद के और चार लखनऊ के हैं।

 

LIVE TV