कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका, कांग्रेस का एक गुट यूकेडी में शामिल

रिपोर्ट: कुलदीप राणा आजाद

रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग में कांग्रेस कमेटी निष्क्रियता कांग्रेस को डूबाती जा रही है। रूद्रप्रयाग में एक बार फिर तब कांग्रेस संगठन को बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस का सबसे पुराना नेता गजपाल सिंह रावत अपने 108 समर्थकों के साथ उक्राराखण्ड क्रांति दल में शामिल हो गए।

कांग्रेस पार्टी

मंगलवार को यूकेडी के केन्द्री अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट की मौजूदगी में कांग्रेस का एक गुट यूकेडी में शामिल हुआ। यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि भाजपा कांग्रेस में कांर्यकर्ता कुठित हैं। जिस पहाड़ी प्रदेश के लिए यह राज्य मांगा था उसकी अवधारणा कही भी फलीभूत नहीं हो पाई है।

बिग बॉस हाउस में पहली बार गूंजेगी फीमेल आवाज, जानें शो से जुड़े और बड़े-बड़े अपडेट

ऐसे में एक बार फिर लोग यूकेडी से जुड़ रही है, जिसने उत्तराखण्ड के लिए अपना स्वस्र्व नौछावर कर दिया थां। कांग्रेस से यूकेडी में शामिल हुए गजपाल सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस में पलायन रोजगार और राजधानी के मुद्दे पर कहीं कोई बात नहीं हो रही है, इसी को देखते हुए कांग्रेस का दामन छोड़ यूकेड़ी में शामिल हुआ हूं और आने वाले विधान सभा में केदारनाथ से भी अपनी दावेदारी की जा रही है ं

LIVE TV