कांग्रेस नेता का एक ऑडियो वायरल, अपने हिसाब से ट्रांसफर न होने पर अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल
रिपोर्ट- अमर सदाना
छत्तीसगढ़। जिले में कांग्रेस नेता का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में कांग्रेस नेता कि अभद्रता चरम सीमा लांघ रही है। अपने हिसाब से ट्रांसफर न होने पर वह राजनांदगांव जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे पदस्थ डॉक्टर पर इस कदर हावी हो गए कि उन्होंने गंदी गाली के साथ उनका ट्रांसफर बस्तर करा देने की धमकी दे डाली। यहां तक की उन्होंने यह भी कह दिया कि उनके कहने पर मुख्यमंत्री भी ट्रांसफर करता है तुम इतने बड़े अधिकारी हो गए।वही इस पुरे मामले पर नवाज खान सफाई देते नजर आये।
दरअसल, कांग्रेस नेता नवाज खान ने तबादले के लिए अपने चहेतों की सिफारिश की थी। लेकिन जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे पदस्थ डॉक्टर अरविंद कुमार मरावी ने उनकी सिफारिश के अनुरूप ट्रांसफर नहीं किया। इसके बाद कांग्रेस नेता का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधिकारी को फोन पर गंदी गालियां दी।
राशन की दुकान पर राशन सामग्री की आपूर्ति, कई बार की गई शिकायत, 21 महीनों से लोगों को नहीं मिला राशन
इसके साथ-साथ उन्होंने धमकियां देते हुए आदेश वापस लेने की बात भी कही.दूसरी ओर इससे परेशान होकर अधिकारी ने कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंपा है।डॉक्टर का कहना है कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवाज खान ने उनके साथ गाली-गलौज की है और धमकी भी दी है।
उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि ‘अरे मेरे कहने पर मुख्यमंत्री ट्रांसफर करता है, तो तुम कौन हो ट्रांसफर कराने वाले। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद भी 18 जुलाई की दोपहर उन्होंने दोबारा फोन कर मुझे कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से बात हो गयी है। अब अपना बोरिया बिस्तर बांध लो। उन्होंने कहा कि, नवाज खान द्वारा मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी वजह से मैं अपना काम नहीं कर पा रहा हूं। मैं पूरी तरह से भयभीत हूं। वह इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के अधिकारी के द्वारा शहर ग्रामीण अध्यक्ष नवाज खान के खिलाफ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है और लिखित में शिकायत की गई है जिसकी जांच चल रही है और जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही।