राशन की दुकान पर राशन सामग्री की आपूर्ति, कई बार की गई शिकायत, 21 महीनों से लोगों को नहीं मिला राशन

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़। बलौदाबाजार जिला के अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ में ग्रामीणों ने केरोसिन एवं राशन सामग्री पंचायत द्वारा 21 माह से नहीं बाँटे जाने के विरोध में बाँटने  की माँग को लेकर  एस डी एम बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।

 राशन सामग्री

दरअसल अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंधीचुआ में पंचायत के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से विगत कई महीनों से राशन सामग्री एवं केरोसिन वितरण नहीं किया गया है जिसकी शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा  किया जा रहा था। किंतु कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण आज उक्त पंचायत के ग्रामीणों  में आक्रोश फुट पड़ा और अनु विभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ पहुंचकर  एस डी एम के एल सोरी को ज्ञापन दिया गया।

आपको बता दें, पंचायत द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान पंजीयन क्रमांक 7096 के 65 हितग्राहियों को 4 माह से राशन एवं 40 हितग्राहियों को 2 माह से राशन सामग्री वितरण नही किया गया,, ग्रामीणों की माने तो इस पंचायत  के दो आश्रित ग्राम है जेवराडीह  व रामनगर डोटों।

एडीजी अशोक कुमार ने अधिकारियो के साथ पैदल कावड़ मेले का किया निरिक्षण

जब भी पंचायत द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान खोली जाती है तो सभी हितग्राहियों को समुचित वितरण नहीं किया जाता। एक माह में एक गांव को ही वितरण किया जाता है , बांकी को अगले माह वितरण करने व राशन सामग्री की कमी का हवाला देकर टाल दिया जाता था। इसी बात से तंग आकर लगभग 200 महिला, पुरुषों ने बिलाईगढ़ मुख्यालय पहुंचकर  एसडीएम  के एल सोरी को लिखित शिकायत कि है। ग्रामीणों की मांग है कि सभी हितग्राहियों को बकाया माह का राशन सामग्री दिलाई जाए और आगे हर माह उन्हें राशन वितरण कराई जानी चाहिए।

 

 

 

 

 

LIVE TV