कश्मीर मुद्दे में अमेरिका की राजनीती में तूफ़ान , पाक बंद करें आतंकवाद…

भारत सरकार द्वारा जम्मू – कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद पाकिस्तान बौखला सा गया हैं. वहीं देखा जाये तो अमेरिका की राजनीती में भी तूफ़ान मचा हुआ हैं. 

देखा जाये तो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर सिर्फ भारत-पाकिस्तान ही नहीं बल्कि अमेरिका की राजनीति में भी हलचल बनी हुई है. अमेरिका के चार सेनेटर्स ने जम्मू-कश्मीर के मसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखी है. सेनेटर्स ने चिट्ठी लिख कर मांग की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत से बात करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए कहना चाहिए.

भारत और अमेरिका के रिश्ते हुए मजबूत , US के जवानों को सिखों ने चखाया लंगर…

खबरों के मुताबिक इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप से ये भी अपील की गई है कि जम्मू-कश्मीर में जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्हें भी रिहा करना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चिट्ठी लिखने वालों में सेनेटर क्रिस वैन हॉलन, टॉड यंग, बेन कार्डिन और लिंडसे ग्राहम शामिल हैं.

इसी चिट्ठी में सभी ने अपील की है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का साथ देना बंद करना चाहिए, कश्मीर को लेकर किसी भी कदम उठाने से पहले कई बार सोचना चाहिए. सेनेटर्स ने लिखा है कि नरेंद्र मोदी से बातकर डोनाल्ड ट्रंप को जम्मू-कश्मीर में टेलिफोन पर पाबंदी, कर्फ्यू को हटाने की बात करनी चाहिए.

लेकिन इसके अलावा भी कांग्रेसमैन (सांसद) एरिक स्वैलवेल ने भी इस मसले पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर का मसला सिर्फ भारत-पाकिस्तान का नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया का है. क्योंकि इससे दुनिया की अर्थव्यवस्था, सैन्य शक्ति पर असर पड़ने वाला है.

दरअसल जम्मू-कश्मीर के मसले पर डोनाल्ड ट्रंप कई बार बयान दे चुके हैं और मध्यस्थता की बात कह चुके हैं. हालांकि, इसपर काफी विवाद भी हुआ है क्योंकि भारत हमेशा कहता आया है कि ये मसला द्विपक्षीय है.

 

LIVE TV