भारत और अमेरिका के रिश्ते हुए मजबूत , US के जवानों को सिखों ने चखाया लंगर…
अमेरिका का भारत के साथ रिश्ता काफी मजबूत हैं. वहीं दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संबंधो को बढ़ावा दे रहा हैं. वहीं देखा जाये तो अमेरिका का पहला कदम तकनीक का आदान – प्रदान करना होता हैं.
खबरों के मुताबिक इसी दौरान वॉशिंगटन में एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी. यहां अभ्यास कर रहे दोनों सेनाओं के जवानों के लिए स्थानीय सिख समुदाय के लोगों ने लंगर का प्रबंध किया. लेकिन वॉशिंगटन के लुईस मैककार्ड में चल रहे इस संयुक्त अभ्यास के दौरान स्थानीय सिख वॉलंटियर्स ने जवानों के लिए लंगर लगाया और दोनों सेनाओं के जवानों को खिलाया.
क्राइम रिपोर्ट : नकली नोटों के मास्टरमाइंड कैदी ने आगरा जेल में की आत्महत्या …
जहां सिखों द्वारा के दिखाए गए इस भाव की सोशल मीडिया पर भी तारीफ हो रही है. ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि भारतीय कल्चर हर जगह अपनी छाप छोड़ता है और हर कोई इसे स्वीकारता भी है.
दरअसल ये अभ्यास 13 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक चलेगा. अधिकारियों ने कहा कि दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से अच्छी तरह से विकसित अभियानों की एक श्रृंखला प्रशिक्षित और क्रियान्वित करेंगी. जिससे अभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार के खतरों को निष्प्रभावी कर सकें. वहीं भारत और US के बीच यह युद्धाभ्यास वॉशिंगटन के ज्वाइंट बेस लेविस मैकॉर्ड (Joint Base Lewis–McChor) में चल रहा है. भारत और अमेरिका के बीच वैकल्पिक रूप से आयोजित संयुक्त अभ्यास का यह 15वां संस्करण है. इसमें एक्शन से लेकर प्लानिंग तक हर मोर्चे पर तैयारी की जाएगी.