कर्नाटक में फिर शुरू हुआ नाटक! स्पीकर ने दिया कांग्रेस-JDS के 14 बागी विधायकों को अयोग्य करार

नई दिल्ली। कर्नाटक में इन दिनों सियासी हलचल बढ़ती है जा रही है। रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। एक और नया मोड़ रविवार को विधानसभा स्पीकर के बड़े फैसले से आया है। बता दें कि स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कांग्रेस और जेडीएस के 14 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने का ऐलान किया है।

इससे पहले स्पीकर ने कांग्रेस और जेडीएस के तीन विधायकों को अयोग्य करार दिया था। कर्नाटक में अब 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया जा चुका है। विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि मैंने कोई चालाकी या ड्रामा नहीं किया, बल्कि सौम्य तरीके से फैसला लिया है।

जो 14 विधायक अयोग्य घोषित किये गए हैं उनमें कांग्रेस के बैराठी बसवराज, मुनिरत्न, एसटी सोमशेखर, रोशन बेग, आनंद सिंह, एमटीबी नागराज, बीसी पाटिल, प्रताप गौड़ा पाटिल, डॉ. सुधाकर, शिवराम हेब्बार, श्रीमंत पाटिल को अयोग्य करार दिया। वहीं जेडीएस के तीन बागी विधायकों के. गोपालैया, नारायण गौड़ा, ए एच विश्वनाथ को अयोग्य करार दिया है।

स्पीकर रमेश कुमार के इस फैसले के बाद विधानसभा में विधायकों की संख्या 207 बची है। यानी अब बहुमत के लिए 105 जादुई आंकड़ा होगा। जिसमें खुद भाजपा के पास 105 विधायक हैं और उसे एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिला हुआ है। ऐसे भाजपा को कुल 1-6 विधायकों का समर्थन है।

जानिए अब एपल सीरी भी सुनेगा यूजर्स की निजी बातें , रिसर्च में हुआ खुलासा…

बता दें कि विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) की गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर सकी। 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत के लिए 20 विधायक सदन में उपस्थित नहीं हुए थे। नतीजा ये रहा कि विश्वास मत के पक्ष में 99 जबकि इसके खिलाफ 105 मत पड़े। गौरतलब है कि शुक्रवार को कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को राजभवन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी है।

LIVE TV