करकरे के बाद साध्वी प्रज्ञा का एक और विवादित बयान, इस बार नहीं होगी…
नई दिल्ली। राजनीति में एन्ट्री लेते ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर विवादों में घिरने लगी हैं, उनके कई बयान ऐसे सामने आए हैं जो विवादों को जन्म दे रहें हैं। पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे की मौत को अपना श्राप बताने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने अब बाबरी मस्जिद को लेकर कहा है कि, उन्होंने बाबरी मस्जिद का ढाचा चढ़कर तोड़ा था।
भोपाल से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि “उन्होंने खुद बाबरी मस्जिद पर चढ़कर ढांचा तोड़ा और अब वहां भव्य मंदिर बनाएंगे।” भोपाल में एक चुनाव प्रचार कर रही थीं जिसमें उनसे जब राम मंदिर पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, “राम मंदिर तो जरूर बनेगा और भव्य बनेगा। जब हम ढांचा गिराने गए थे तो राम मंदिर भी जरूर बनाएंगे।”
ढांचे को तोड़ने को लेकर साध्वी ने कहा कि, “मैंने ढांचे पर चढ़ के तोड़ा था। मुझे भयंकर गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने ये काम कर दिया। अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे।”
हुआ खुलासा , सप्ताह में 5 दिन काम का कोई आदेश नहीं, रिजर्व बैंक ने किया ने क्या साबित
आपको बता दें कि उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। इसके पहले भी साध्वी प्रज्ञा ने अपने एक बयान में हेमंत करकरे के बारे में बोलते हुए कहा था कि ‘करकरे ने उन्हें प्रताड़ित किया था और मैंने उनके (करकरे के) सर्वनाश का श्राप दिया था, इसलिए आतंकवादियों ने उन्हें मार दिया।’ हालांकि इस बयान को उन्होंने विवाद बढ़ता देख वापस ले लिया था।