कंगारुओं को धूल चटाने के लिए कोहली ने मैदान में उतारी युवा फ़ौज, जानें Playing XI

ब्रिस्बेन. विराट की युवा ब्रिगेड आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम को मात देकर कंगारुओं की धरती पर जीत के साथ दौरे का आगाज करना चाहेगी. लेकिन उसके लिए ये काम कितना आसान और कठिन होगा. आइये इस बारे में आपको समझाते हैं.

कंगारुओं को धूल चटाने कोहली ने मैदान में उतारी युवा फ़ौज, जानें Playing XI

फ़िलहाल, तो भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग दी है.

सलामी जोड़ी- रोहित शर्मा और शिखर धवन की धमाकेदार जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा. रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़कर टी-20 में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड बनाने पर होगा.

बता दें टी-20 में गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने से रोहित सिर्फ 65 रन दूर हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. टी-20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा शतक रोहित के नाम है.

नंबर 3- कप्तान विराट कोहली नंबर 3 पर टीम इंडिया की पारी को मजबूती देंगे.

मिडिल ऑर्डर- मिडिल ऑर्डर में कॉम्बिनेशन को देखते हुए नंबर 4 पर केएल राहुल को मौका मिला है.

नंबर 5- नंबर 5 पर ऋषभ पंत को मौका मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में ऋषभ पंत ने शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई थी.

विकेटकीपर- अनुभवी दिनेश कार्तिक पर विकेटकीपिंग और नंबर 6 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक ने 3 मैचों की दो पारियों में 31 रन बनाए थे.

ऑलराउंडर- क्रुणाल पंड्या ऑलराउडर की भूमिका में होंगे. जो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ नंबर 7 पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे.

वहीँ क्रुणाल पंड्या ने 3 टी-20 मैचों की एक पारी में 21 रन बनाए. उन्होंने डेब्यू मैच में 9 गेंदों में नाबाद 21 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का था.

तेज गेंदबाज- ब्रिस्बेन में बाउंसी पिच पर तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद की तिकड़ी खेल रही है. जोकि कंगारुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

स्पिन- इस मैच में कुलदीप यादव मौका मिला है. हो कुछ भी मैच में रोमांच तो भरपूर होगा. जोकि होना भी चाहिए.

भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 केएल राहुल, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 दिनेश कार्तिक, 7 क्रुणाल पंड्या, 8 भुवनेश्वर कुमार, 9 कुलदीप यादव  10 जसप्रीत बुमराह, 11 खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट, एरॉन फिंच (कप्तान), क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरर्मॉट, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एंड्रयू टाई, एडम जांपा, जेसन बेहरेनडोर्फ,बिली स्टेनलेक.

LIVE TV