आज से शुरू हो जाएगा एसबीआई कार्ड का आईपीओ, देश का सबसे बड़ा आईपीओ

देेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आज से क्रेडिट कार्ड इकाई और पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ खोल दिया है। पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ आज से खोला जा रहा है। निवेशक इस स्कीम में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई देश का सबसे बड़ा पांचमा आईपीओ होगा। लगभग 35 फीसद हिस्सा निवेशकों के लिए तय किया गया है।

एसबीआई कार्ड

आईपीओ का प्राइस बैंड 750 से 755 रुपये

कंपनी का आईपीओ (IPO) दो मार्च यानि आज खुला है और पांच मार्च तक खुला रहेगा. IPO के लिए कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए इश्यू साइज का 15 फीसदी हिस्सा आरक्षित रखा गया है. एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 9 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.

गाजियाबाद में क्या है पूर्व जवान और ADM के बीच का हमले का मामला, जानें पूरी बात

बता दें कि एसबीआई कार्ड्स (SBI Card IPO) और पेमेंट सर्विसेज ने 2 मार्च (2 March) को आईपीओ (IPO) के खुलने से पहले 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं. एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के खुलने से पहले ही उसमें हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.

LIVE TV