गाजियाबाद में क्या है पूर्व जवान और ADM के बीच का हमले का मामला, जानें पूरी बात

गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (ADM) पर क्रिकेट बल्ले से हमले से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इससे वह घायल भी हो गए हैं. घटना रविवार की बताई जा रही है. हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ. उन्होंने कहा, ‘हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ.’ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाजियाबाद

जानकारी के मुताबिक मदन सिंह गर्बयाल को हमल के बाद अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल गर्बयाल खतरे से बाहर हैं और ICU में डॉक्चरों की निगरानी में हैं.

LIVE TV