
गाजियाबाद में एक अपर जिलाधिकारी (ADM) पर क्रिकेट बल्ले से हमले से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इससे वह घायल भी हो गए हैं. घटना रविवार की बताई जा रही है. हमलावर की पहचान सेना के पूर्व जवान जसबीर सिंह के रूप में की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि मदन सिंह गर्बयाल शाम करीब सात बजे जब टहलने के लिए निकले थे, तब उनपर यह हमला हुआ. उन्होंने कहा, ‘हमला राज नगर के सेक्टर 14 में विश्वनाथ पार्क में हुआ.’ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मदन सिंह गर्बयाल को हमल के बाद अस्पताल ले जाया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल गर्बयाल खतरे से बाहर हैं और ICU में डॉक्चरों की निगरानी में हैं.
Ghaziabad: ADM Madan Singh Garbyal was attacked with a cricket bat by a Jasbir Singh y'day when the former had gone for a walk in a park in Sector 14. Jasbir has been arrested. DM Ajay Shankar Pandey (pic 2) says, "Doctors say he's out of danger. He is under observation in ICU." pic.twitter.com/4vdywZExNv
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2020
Ghaziabad SSP Kalnidhi Naithani: The reason of the attack is yet to be ascertained. Attacker is being interrogated. He says that he was earlier dismissed from Army, it's being verified. He had also worked at some malls from where he was fired. He was currently unemployed.(01.03) https://t.co/uSPyYqn5vF pic.twitter.com/iErwgXzezH
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2020