एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में भड़की आग, छात्रा की जिंदा जलकर मौत

रिपोर्ट –  अजय मिश्रा

बरेली – एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल में देर रात रूम हीटर से आग लग गई। कमरे से धुआं बाहर निकला तो गार्ड और वार्डन ने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। जब तक आग बुझी छात्रा की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज

बिहार के पटना की रहने वाली सुकीर्ति शर्मा एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज से इंटर्न कर रही थी। पीजी हॉस्टल के कमरा नंबर 320 में वह रहती थी। कालेज सूत्रों का कहना है कि रूम में हीटर लगा हुआ था । इसकी वजह से आग लग गई। गुरुवार रात तीन बजे जब हॉस्टल के कमरे से धुआं निकलने लगा तो वहां हड़कंप मच गया। इसकी सूचना कालेज प्रबंधन को दी गई ।

मौके पर भोजीपुरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने जब तक आग पर काबू किया। छात्रा की जलकर मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना मिलते ही एसपी देहात डॉ संसार सिंह, भोजीपुरा इंस्पेक्टर मनोज कुमार त्यागी मौके पर पहुंच गए। छात्रा के परिवार वालों को सूचना दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने बताया छात्रा सुकीर्ति शर्मा एमबीबीएस कर चुकी थी। एमबीबीएस करने के बाद इंटर्न कर रही थी। सिंगल बेड रूम में रहती थी। बेड के नीचे उन्होंने हीटर लगा रखा था। इसकी वजह से आग लग गई । पूरा कमरा जलकर राख हो गया। दरवाजे खिड़की भी जल गए हैं। बॉडी पूरी तरह से जल गई है। सीएफओ मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

 

LIVE TV