एल्बेंडाजोल पीने से बिगड़ी 9 बच्चों की तबियत

अंबेडकरनगरअंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में गुरुवार को अर्धवार्षिक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को पिलाई जा रही कीड़े की दवा (एल्बेंडाजोल) पीने से एक विद्यालय के नौ बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टी होने के बाद तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

अयोध्या मामले में SC आज करेगा फैसला, ये है पूरा मामला

यह घटना अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कशेरुआ की है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम इस विद्यालय में छात्रों को कीड़े की दवा खिलाने पहुंची। दवा खाने के बाद कुछ छात्रों को उल्टी होने लगी। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। उल्टी से प्रभावित उत्तम (10), काजल (11), अंकेश (9), विजय प्रकाश, सौंजल (10), पूजा (11), अंतिमा (11), प्रियांसी (10), सोनाली (8) को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बच्चों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है।

शिया वक्फ बोर्ड ने SC में कहा- राम मंदिर गिराकर बनाई गई थी बाबरी मस्जिद

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने कहा कि सभी बच्चों की हालत ठीक है।

LIVE TV