एनडीटीवी के समर्थन में ‘ऑफ एयर’ हो पूरी मीडिया : केजरीवाल

एनडीटीवीनई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूरी मीडिया से हिन्दी समाचार चैनल एनडीटीवी इंडिया के समर्थन में आगे आने की अपील की, जिसे केंद्र सरकार ने पठानकोट आतंकवादी हमले की रिपोर्टिग में प्रसारण नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर आठ-नौ नवंबर की मध्यरात्रि से 24 घंटे के लिए ‘ऑफ-एयर’ करने का निर्देश दिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “मुझे उम्मीद है कि एनडीटीवी के समर्थन में पूरी मीडिया एक दिन के लिए ऑफ-एयर होगी।”

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जनवरी में पंजाब के पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की कवरेज के संदर्भ में यह आदेश दिया है।

केजरीवाल ने इस मसले पर समाचार चैनल के साथ होने के लिए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की भी तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ खड़ा होने का साहस दिखाने के लिए एडिटर्स गिल्ड को बधाई।”

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीटीवी के प्रसारण पर रोक लगाकर प्रधानमंत्री देश को आपातकाल के दिनों में लेकर जा रहे हैं।

आप नेता संजय सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम भाजपा को यह याद दिलाना चाहते हैं कि 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मीडिया का मुंह बंद करने की कोशिश की थी, जिसके बाद 1977 में देश के लोगों ने कांग्रेस का सफाया कर दिया था।”

उन्होंने कहा, “हम भाजपा और प्रधानमंत्री (मोदी) से अनुरोध करना चाहते हैं कि नफरत की राजनीति को बढ़ावा न दें।”

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एनडीटीवी इंडिया पर एक दिन के लिए प्रतिबंध लगाने के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्णय की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

LIVE TV