एटा में महिला ने दिया 3 सिर वाली बच्ची को जन्म, देखने वालों की लगी ज़बरदस्त भीड़ !

रिपोर्ट – आर.बी. द्विवेदी

एटा : जनपद में कल रात महिला ने तीन सिर की बच्ची को जन्म दिया | तीन सिर वाली बच्ची को देख लोगों में कौतूहल मचा रहा | डॉक्टरों ने बच्ची को जिला अस्पताल से अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया है |

बताया जा रहा है कि पिलुआ कस्बे की रहने वाली सुंती को प्रसव पीड़ा होने के चलते पति उमेश उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंचा |

जहां महिला ने सामान्य प्रसव से बच्ची को जन्म दिया लेकिन बच्ची की शारीरिक संरचना को देख परिजनों के साथ-साथ वहॉ मौजूद अन्य लोग भी चौक उठे |

 

बारिश से किसानों के चेहरे खिले कहा- ‘पानी नहीं अमृत की वर्षा हुई है’!

 

बच्ची के सिर के साथ सिर जैसी आकृति के दो हिस्से और जुड़े हुए थे | विकृत अवस्था वाली इस नवजात के लिए पीएचसी में कोई व्यवस्था नहीं थी |

जिसके बाद परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे | इमरजेन्सी वार्ड में बच्ची को देख चिकित्सकों ने उसे अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी|

वहीं वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि नवजात बच्ची की सही स्थिति पता करने के लिए बच्ची का MRI और सीटी स्कैन कराना होगा और फिर हालत देखकर ऑपरेशन के जरिये सिर से जुड़े हिस्सों को अलग किया जा सकता है |

 

LIVE TV