उरी हमले पर रक्षामंत्री ने संभाला मोर्चा, दुश्‍मन को कुचलने के लिए हुई ये खास तैयारी

उरी हमले पर रक्षामंत्रीउरी हमले पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि इस हमले के पीछे जो भी हो, उसे बख्‍शा न जाए। देश भी यही चाहता है। अब हम ऐसा जवाब देंगे कि दोबारा कोई उरी जैसी गलती करने की भी नहीं सोचेगा।

उरी हमले पर रक्षामंत्री ने कहा, ‘मैं अब बात नहीं करना चाहता हूंं। वो तरीके अपनाना चाहता हूं, जो दोबारा किसी को ऐसा हमला करने से रोकें। अब सिर्फ हमले पर बात नहीं होगी, बल्कि जवाब देना होगा। हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।’

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान का ‘विभीषण’ आया भारत के साथ, अब खोलेगा सारे राज

उन्होंनेे कहा कि हमारी जांच में कोई गलती नहीं हुई। वहां (उरी) सिर्फ जवान शहीद नहीं हुए। कुछ न कुछ गलत हुआ है। यह संवेदनशील मुद्दा है। एक देश ऐसी चीजें बार-बार बर्दाश्‍त नहीं कर सकता। मैं अब ऐसे कदम उठाने की तैयारी में हूं कि दोबारा कोई हमारी तरफ नजर भी न उठा सके।

उरी हमले पर रक्षामंत्री का बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान भी अपनी सेना को भारत के खिलाफ तैयार रहने के निर्देश दे चुका है। खबरों के मुताबिक न्यूयॉर्क में बैठे पाक पीएम नवाज शरीफ ने आर्मी चीफ राहिल शरीफ को लड़ाकू विमान तैयार करने का निर्देश दिया है।

माना जा रहा है कि अब बात प्रॉक्सी वॉर से आगे बढ़ेगी। रक्षा विशेषज्ञ यह भी अंदाजा लगा रहे हैं कि जिस तरह भारत ने म्यांमार में घुसकर हमला किया था, वही रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : उरी की शहादत लाई रंग, जागा कश्‍मीर का युवा, अब देश के लिए उठाएंगे हथियार

इससे पहलेे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, एनएसए अजीत डोभाल ने कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक की थी।

इस बैठक में पाकिस्तान को तिहरा झटका देने का फैसला लिया गया है। सरकार सिर्फ सैन्य कार्रवाई से संतुष्‍ट नहीं होने वाली है। इस बार राजनीतिक और कूटनीतिक रणनीति से भी पाकिस्तान को धूल चटाने की तैयारी है।

LIVE TV