अब पाकिस्तान को बिरयानी नहीं देंगे, खून का बदला खून से लेंगे
दिल्ली। कश्मीर के उरी में आतंकी हमला से पूरा देश उबल पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को जहां कायरता पूर्ण बताया तो वहीं अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की। नेताओं ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस तरह के कायरता पूर्ण कदमों से संबंध सुधरेंगे नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए यह हरकतें आने वाले दिनों में बहुत भारी पड़ेंगी।
कायरता पूर्ण आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि उरी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले के लिए जो भी जिम्मेदार है उसको बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ‘आतंकवादी देश’ है और इसे अलग-थलग करना जरूरी है। उन्होंने उरी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राजनाथ ने एक ट्वीट में कहा, “मैं आतंकवाद और आतंकवादी संगठनों को निरंतर और सक्रिय समर्थन देने के पाकिस्तान के रवैये से बेहद निराश हूं। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और उसे अलग-थलग किया जाना चाहिए।”
वहीं केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान से बिरयानी खाने और मिठाई खाने या बांटने की नीति को खत्म कर दिया है। यह पाकिस्तान को भारत की तरफ से साफ संकेत है। पाकिस्तान पर पहले भरोसा करके भारत को पहले भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की जरूरत है। इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है।
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा देना और भारत में आतंकी कार्रवाई बंद करनी होगी। पाकिस्तान को चाहिए कि वह इस बारे में संजीदगी से विचार करे। आतंकवाद कश्मीर समस्या का समाधान नहीं है। यह केवल दोनों देशों के बीच वार्ता से ही सुलझ सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत ऐसे हमलों से नहीं डरेगा। उन्होने ट्वीट कर कहा, “मैं उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। मैं उरी हमले में शहीद होने वालों के परिवारों के प्रति तहेदिल से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।” एक अन्य आप नेता आशीष खेतान ने कहा, “हम सरकार के साथ हैं।”
गोवा की सीएम लक्ष्मी पारसेकर ने कहा कि सरकार को इस तरह के हमले रोकने के लिए कुछ और सख्त होने की जरूरत है, यदि ऐसा किया होता तो इस तरह का हमला रोका जा सकता था।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला करवाकर हमारी आतंरिक शांति और प्रेम को खत्म करने की साजिश रच रहा है।
पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि हम इस तरह के हमलों को आतंकी हमला कहकर खुद को धोखा दे रहे हैं। इस तरह के हमले रोकने के लिए हमें उन्हीं की भाषा में ही जवाब देना होगा। इस तरह के हमलों को पाकिस्तान सेना आतंकियों को आगे कर करवाती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं उरी हमले की निंदा करता हूं। इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह उड़ी में सेना के कैंप पर उस वक्त हमला हुआ जब सैनिक सो रहे थे। इस हमले में भारतीय सेना के 17 शहीद हो गए हैं। हालांकि सेना से कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को ढेर कर दिया । सेना पर इस कायरानापूर्ण हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा ने ली है।