उन्नाव कांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी ने शुरू किया ‘ऑपरेशन प्रहार’

REPORT:-PARSOON/UNNAO

खबर, उन्नाव से है, जहां रेप कांड पीड़िता के जिंदा जला देने की घटना के बाद उन्नाव पुलिस ने महिला सुरक्षा का प्लान की सुध आई है । जिसके लिए वांछित अपराधियों की धर पकड़ को कमर कसी है।

एसपी ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू किया है । जिले में 40 वांछित अपराधियों को चिन्हित किया गया है। पहले ही दिन उन्नाव पुलिस ने दबिशें देकर 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अभियान के माध्यम से समाज मे छवि सुधारने का प्रयास की तरफ कदम बढ़ा रही है।

उनाव पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

उन्नाव में दुष्कर्म की घटनाओं से देश स्तर पर काफी छवि खराब हुई है । वहीं महिला अपराध से पुलिस की छवि भी धूमिल हो रही है । समाज मे पुलिस का मित्रवत चेहरा व अपराधियों में पुलिस का खौफ भरने के लिए एसपी उन्नाव विक्रांत वीर ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है।

अब पूरी तरह से बदल जायेगा इंटरनेट, सिस्को ने पेश की बेहद उन्नत चिप और राउटर

ऑपरेशन प्रहार की मदद से एसपी ने समाज मे बेहतर पुलिसिंग का संदेश देने का काम किया है। आप को बता दे कि महिलाओ और बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिये पहल की गई है। पुरानी अपराधिक मामलों में पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे वांछित अपराधियों की सूची तैयार की है।

पहली सूची में 40 वांछित चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है । जिसके लिए पुलिस की टीमें गठित कर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं । पहले ही दिन पुलिस टीमों ने आठ वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है । एसपी विक्रांत वीर ने बताया की ऑपरेशन प्रहार जब तक चलेगा । जब तक सभी वांछित अपराधी जेल नही भेज दिए जाएंगे । जिसकी मॉनिटरिंग की जा रही है ।

LIVE TV