अब पूरी तरह से बदल जायेगा इंटरनेट, सिस्को ने पेश की बेहद उन्नत चिप और राउटर

अमेरिकी की जानीमानी और दिग्गज कंपनी सिस्को ने हाल ही में नया उन्नत चिप और राउटर को पेश किया है, जो भविष्य की इंटरनेट दुनिया में नए आयाम जोड़ देगा. सिस्को कि इस पेशकश को तकनीकी के मामले में नयी उपलब्धि माना जा सकता है. ये नयी पेशकश करोड़ों इंटरनेट यूजर्स की जिन्दगी बदल देगी.

सिस्को ने सिलिकन वन

सिस्को के अनुसार इस तकनीकी के आने से नए जमाने के इंटरनेट में ज्यादा तेजी और सटीकता आएगी. और ये इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह से बदल देगा. इस तकनीकी की वजह से इंटरनेट पहले से और ज्यादा सस्ता हो जायेगा.

अगले तीन साल में इंटरनेट से जुड़ेंगे 49 अरब लोग-

कंपनी के अनुसार अगले तीन साल में इंटरनेट यूजर्स और डिवाइसेस की संख्या 49 अरब के करीब पहुँचने वाली है. इसलिए इंटरनेट की रीढ़ होने के नाते सिस्को पर बड़ी जिम्मेदारी है.” उन्होंने कहा, “आज सिस्को ने सिलिकन वन लांच किया है, जोकि नए सिलिकन से बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली राउटर है.”

लांच किया सिस्को सिलिकॉन चिप –

सिस्को ने सिलिकन वन लांच किया है, जोकि नए सिलिकन से बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली राउटर है.” चुक रोबिंस की परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए सिस्को के ग्लोबल टेक्नोलोजी लीडर डेविड गोएकलर ने कहा कि 5जी के बड़े नेटवर्क, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी आईओटी के लिए नया इंटरनेट महत्वपूर्ण है. कालक्रम में 16के वीडियो स्ट्रीमिंग, एआई, क्वांटन कंप्यूटिंग, पूर्वाभासी साइबर सुरक्षा और अन्य चीजें जिनका अभी आविष्कार नहीं हुआ है, उन उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ डिजिटल अनुभव मिलेगा.

LIVE TV