अब कौन संभालेगा UP पुलिस की कमान, योग्यता के हिसाब से होगा चयन…

उत्तर प्रदेश में इअस बात को लेकर मुद्दा गर्म हो गया है कि अब उत्तर प्रदेश को कमान संभालेगा कोन?  क्योंकि डीजीपी ओ.पी. सिंह 31 जनवरी को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. अब इस पद के लिए अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. पहले राज्य सरकार अपने हिसाब से इस पद का चयन करती थी और फैसला भी सुनाती थी. लेकिन अब वरिष्ठ अधिकारियों को सरकार के साथ चुनाव किए गए नामों को संघ लोक सेवा आयोग में भेजना होगा.

उत्तर प्रदेश

व्यवस्था के मुताबिक, डीजीपी पद पर तैनाती के लिए सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के नाम पर विचार किया जाता है या फिर सरकार के विश्वास प्राप्त अन्य वरिष्ठ अधिकारी के नाम पर विचार होता है.

.इस नई व्यवस्था के बारे में पहले के डीजीपी विक्रम सिंह ने बताया कि साल 2006 में पुलिस में सुधार के लिए कोर्ट ने कुछ आदेश दिए थे. उस आदेश में कहा गया था कि पांच बड़े अफसरों का पैनल बनाया जाएगा. अब इस पैनल को यूपीएससी भेजा जाएगा. इसमें जो सबसे योग्य  होगा उसे इस पद को सौंप दिया जाएगा लेकिन यह व्यवस्था आज तक जमीन पर नही उतर पाई.

अगले सप्ताह से मिलेगी प्याज की महंगाई से निजात, कीमतों में जल्द आएगी गिरावट

उन्होंने अपनी बात तो आगे रखते हुए कहा कि आज तक किसी भी विभाग में यह बात आज तक ठीक से चल नहीं पाई है. अब आगे इस मसले पर थानाध्यक्ष का चयन भी इसी गाइड लाइन के आधार पर होना चाहिए. इससे पहले भी योग्यता के आधार पर ही चयन हुआ लेकिन कोई पैनल नहीं बनाया गया. किसी भी तरह की कोई गाइड लाइन का पालन नहीं किया गया.

 

LIVE TV