अगले सप्ताह से मिलेगी प्याज की महंगाई से निजात, कीमतों में जल्द आएगी गिरावट

आसमान छूते प्याज के दामों ने हर घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. ऐसे में आम आदमी बस इसी उम्मीद में बैठा है कि आखिर कब इस महंगाई से निजात मिलेगी. तो आपको बता दें कि जल्द ही बाजार में प्याज के दाम में गिरावट आने वाली है. अगले सप्ताह से बढ़ते प्याज के दामों से निजात मिलने की उम्मीद है.

प्याज की महंगाई से निजात

प्याज की महंगाई से जल्द मिलेगी निजात-

प्याज के बढ़ते दामों से हर तरफ हाय तौबा मची है. लेकिन अब इस महंगाई से जल्द निजात मिलने वाली है. आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज की कीमत गिरकर 35 रूपये प्रति किलोग्राम तक आ गयी है. जहाँ एक महीने पहले इसकी कीमत 86 रूपये प्रति किलो थी.

चंडीगढ़ सतर्कता विभाग करेगा अस्थाना मामले की जांच, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का है आरोप

दिल्ली की मंडी में भी प्याज की कीमत अब कम होकर 57 रूपये प्रति किलो तक आ गयी है.प्याज कारोबारियों के अनुसार अगले सप्ताह तक प्याज के दाम घटकर 50 रूपये प्रतिकिलो तक नीचे आने के आसार हैं.

बाजार में आने को तैयार नई फसल-

अधिकारियों का कहना है कि पिछले सीजन में बोई गयी प्याज की फसल अब जल्द तैयार होने वाली है. ऐसे में इस नए प्याज के आते ही बाजार में प्याज की कमी पूरी हो जाएगी. जिससे इसके दाम और ज्यादा गिरेंगे. साथ ही विदेशी प्याज भी भारत पहुँचने लगा है.

LIVE TV