उत्तराखंड में लॉकडाउन बढ़ा, नई गाइडलाइन हुई जारी

कोरोना संकट को देखते हुए उत्तराखंड में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। प्रदेश में अब 9 जून की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि इस कोरोना कर्फ्यू में थोड़ी राहत दी गई है। सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में अब हफ्ते में दो दिन किराने की दुकानें खुलेंगी। इसके लिए सरकार ने दिन और समय भी तय किया है।

1 जून और 7 जून को दो दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किराने की दुकानें खुल सकेंगी। इसके अलावा बुक और स्टेशनरी शॉप 1 जून को खुल सकेंगी। राज्य सरकार के मंत्री और प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इस बारे में जानकारी दी है। आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1226 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कोरोना से 32 मरीजों की मौत हो गई। जबकि ब्लैक फंगस के 6 और मरीज भी सामने आए हैं।

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब 3,28,338 हो चुकी है। इसमें 276 कोविड-19 मरीज पिथौरागढ़ जिले में मिले है, जबकि देहरादून में 241, हरिद्वार में 159 और पौडी गढवाल में 100 और टिहरी गढवाल में 94 मामले सामने आए। वहीं 32 मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 6401 है।

LIVE TV