उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, अब 1 जूत तक रहेगी बंदी, ये सेवाएं रहेंगी चालू

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया है। प्रदेश में अब 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। बता दें कि इससे पहले 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था।

कैबिनेट मिनिस्टर और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया, कोविड कर्फ्यू को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जरूरी सेवाएं की दुकानें सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने ये भी बताया कि 28 मई यानी शुक्रवार को एक निश्चित समय के लिए लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए यात्रा कर सकेंगे।

आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के 3050 नए मामले सामने आए थे। जिसमें 53 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,519 हो गयी है। नये मामलों में सर्वाधिक 716 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224 और पिथौरागढ़ में 182 मामले सामने आए हैं।

LIVE TV