ईरान ने दी अमेरिका को खुली चेतावनी, कहा- किसी भी हमले के होंगे गंभीर नतीजे

तेहरान। ईरान ने शनिवार को अमेरिका को चेतावनी दी है कि इस्लामिक गणतंत्र के खिलाफ किसी भी कार्रवाई का पश्चिम एशिया में अमेरिकी हितों को गहरा नुकसान पहुंचेगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अबुलफज़ल शेकरची ने तसनीम समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘ईरान की तरफ एक भी गोली चली तो अमेरिका और उसके सहयोगियों के हितों में आग लग जाएगी।’’

आम से बनाएं झटपट बनने वाली डिश है ‘मैंगो सलाद’, जानें इसे बनाने का तरीका

उन्होंने कहा कि वर्तमान में, इस क्षेत्र में स्थिति ईरान के हक में है। शेकरची ने चेतावनी दी, ‘‘यदि दुश्मन- विशेष रूप से अमेरिका और इस क्षेत्र में उसके सहयोगी- कोई भी गलती करते हैं, जिस पर अमेरिका के हित टिके हुये हैं, तो क्षेत्र में आग लग जाएगी।’’

LIVE TV