इस स्कूल में बच्चों की फ़ीस के बदले माँ-बाप को देने पड़ते हैं कुछ सामान

हर मां-बाप की यही ख़्वाहिश होती है कि उनके बच्चे अच्छी-से-अच्छी शिक्षा पाएं. इसीलिए वे अपने बच्चों को अच्छे और बड़े स्कूल में पढ़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन अक्सर आर्थिक परेशानियों के चलते वे अपने बच्चों को चाहते हुए भी अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं.

स्कूल

आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताना चाहते हैं, जहाँ आपको अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए पैसे नहीं सिर्फ बेकार प्लास्टिक की बोतलें देनी पड़ती हैं. आप सब अब यही सोच रहे होंगें कि भला ऐसा भी कोई स्कूल होता है क्या जहाँ पैसों के बदले प्लास्टिक की बोतलें लेकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है. दरअसल, यह स्कूल नाइजीरिया के लागोस क्षेत्र में  है जिसका नाम मॉरिट इंटरनेशनल स्कूल बताया जा रहा है.

आपको बता दें कि दो कारणों से इस स्कूल में ऐसा किया जा रहा है-पहला पर्यावरण को साफ रखना दूसरा पारिवारिक स्थिति को मजबूत करना. इसमें स्कूल प्रशासन ने माता-पिता से स्कूल में फीस देने के बजाय घर में रखी बेकार बोतलों को बच्चों के साथ स्कूल लाने को कहा.

महरौली हत्याकांड के आरोपी को थी नींद न आने की बीमारी, तीन-चार दिन से रच रहा था साजिश  

बोतलों से मिले पैसे बच्चों की स्कूल फीस के तौर पर जमा कर लिए जाएंगे. बच्चों के माता-पिता ने कहा आज के समय में बच्चों की फीस भरना आसान नहीं है. स्कूल प्रशासन द्वारा शुरू की गई ये स्कीम से बच्चों की पढ़ाई आसान हो गई है. यह योजना अफ्रीकन क्लीन अप इनिशिएटिव और वीसाइक्लर्स संस्थाओं के सहयोग से इस स्कूल में प्रारंभ की गई है.

 

LIVE TV