इस नेता के प्रस्ताव पर सोनिया गाँधी बनी कांग्रेस पार्टी की नई अध्यक्ष…

 

पिछले ढाई महीने से कांग्रेस में नेतृत्व का संकट छाया हुआ है ऐसे में सभी कोंग्रेसियों की निगाहें गाँधी परिवार पर ही टिकी हैं जिसके चलते बैठक हुई और कुछ अहम फैसले लिए गए। सोनिया गांधी को कांग्रेस नेताओं ने एक बार फिर से पार्टी की बागडोर सौंप दी है। शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई गई थी। इसके लिए कार्यसमिति के 5 ग्रुप बनाकर सभी राज्यों के नेताओं से राय मांगी गई। जिसमे सभी नेताओं ने एक ही स्वर में राहुल गांधी को अध्यक्ष बने रहने की राय दी। उसके बाद शनिवार की शाम को CWC कि दोबारा बैठक बुलाई गई जिसमे रिपोर्ट पढ़ी गई। इसमें साफ कहा गया था कि राहुल गांधी के बिना कांग्रेस नहीं चल सकती।

लिहाजा राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने की अपील की गई। लेकिन उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से राहुल गांधी के मान मनौव्वल का दौर चल रहा था और नए अध्यक्ष की खोजबीन भी अंदरखाने जारी रही।

इसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति के सामने सवाल था कि अगला कौन? क्योंकि राहुल ने साफ कर दिया था कि अगला अध्यक्ष गैर-गांधी परिवार का हो, लेकिन ये भी सच्चाई सबके सामने थी कि किसी और नाम का सवाल ही नहीं उठता है. दिनभर की रायशुमारी में भी इक्का दुक्का लोगों ने ही गांधी परिवार से अध्यक्ष न होने की सूरत में किसी और का नाम दिया था।

आज का राशिफल, 11 अगस्त 2019, दिन- रविवार 

इसी बीच, पी. चिदंबरम ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रख दिया, जिस पर सोनिया ने ‘NO’ कह दिया। बैठक में मौजूद प्रियंका गांधी ने भी इस पर ऐतराज जता दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सोनिया तैयार हैं तो कोई क्या कह सकता है? तभी एके अंटोनी उठते हुए बोले कि ऐसा नहीं हो सकता।

इसी बीच, पी. चिदंबरम ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रख दिया, जिस पर सोनिया ने ‘NO’ कह दिया. बैठक में मौजूद प्रियंका गांधी ने भी इस पर ऐतराज जता दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सोनिया तैयार हैं तो कोई क्या कह सकता है? तभी एके अंटोनी उठते हुए बोले कि ऐसा नहीं हो सकता।

इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बैठने के लिए कहते हुए कहा कि ऐसा क्यों नहीं हो सकता? ऐसा होना ही चाहिए। जब राहुल गांधी CWC का फैसला मानने को तैयार नही हैं तो मैडम को आगे आना ही चाहिए. वहीं मौजूद अम्बिका सोनी, आशा कुमारी और कुमारी शैलजा ने कहा कि गांधी परिवार के बिना पार्टी नहीं चल सकती और सोनिया गांधी से राहुल को मनाने के लिए कहा, लेकिन सोनिया गांधी ने साफ कर दिया कि राहुल के फैसले पर वो क्या कह सकती हैं? बस यहीं पर तीनों नेताओं ने सोनिया से साफ-साफ कह दिया कि इस सूरत में उन्हें पार्टी संभालनी ही पड़ेगी।

इस दिन नामांकन भरेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, क्या एक बार फिर पहुंचेंगे राज्यसभा!

इस बात को पूरे CWC सदस्यों के दोहराने पर आखिरकार सोनिया को मानना पड़ा। मुकुल वासनिक को अध्यक्ष बनाना तय था, लेकिन सोनिया गांधी को बोला गया कि राहुल गांधी नहीं समझ रहे, अगर कोई और अध्यक्ष बना तो विरोधी गांधी परिवार का पपेट कहेंगे। इसके बाद ही ना ना करते करते सोनिया गांधी मान गईं और एक बार फिर कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पार्टी की बागडोर सौंप दी है।

LIVE TV