आखिर क्यों एक शख्स को लुंगी पहनना पड़ गया महंगा?

हम अकसर जब घर का खाना खाकर बोर हो जाते हैं तो बाहर खाने का प्लान बनाते हैं. हमारे दिमाग में सबसे अच्छा ऑपशन रेस्तरां जाने का आता है. लेकिन क्या हो अगर आपको ऐन मौके पर अंदर ही जाने से रोक दिया जाए तो?

lungi denied in restaurant

जब आप बहुत मन बनाकर बाहर खाने जाते हैं और अगर खाने को न मिले तो गुस्सा आना लाजिमी है. और क्या हो जब आपको सिर्फ आपको पहनावे के लिए रोका जाए? जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक मामले से रुबरु कराने जा रहे हैं जहां एक शख्स को लुंगी पहनने पर रेस्तरां में घुसने से मना कर दिया गया.

एक साथ गंगा में डूबे इतने कावड़ियां, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी से निकाला बाहर

दरअसल ये घटना है केरल के कोझिकोड के एक होटल ली व्वीन की. वहां के होटल स्टाफ ने करीम चेलेमबरा नाम के युवक को अंदर जाने इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसने लुंगी पहनी हुई थी.

 

युवक ने यह बताया है कि वो शनिवार की रात होटल की छत पर बने रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए गया था, हालांकि जब वह अंदर जाने लगा तो होटल के स्टाफ कर्मचारी ने युवक को बाहर ही रोक लिया. ऐसा इसलिए क्योंकि शख्स ने लुंगी पहनी हुई थी.

 

जब करीम ने इस बात का विरोध किया तो कर्मचारियों ने युवक को यह बताया कि रेस्तरां में लुंगी पहनकर जाने की अनुमति बिलकुल भी नहीं है और इस बात पर युवक ने कर्मचारियों से पूछा कि ऐसा कहां लिखा है कि लुंगी पहनकर रेस्तरां नहीं जा सकते है. फिर इस बात पर कर्मचारियों ने लिखित में जवाब दिखाया. बाद में करीम ने घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई.

अब पेट्रोल के महंगा होने की नो टेंशन गन्ने के रस से चलेगीं गाड़ियाँ, बदलेगी किसानों की किस्मत

इस बात को लेकर करीम द्वारा पुलिस से कहा गया है कि अब यह भी हमें पूछना पड़ेगा कि हम क्या पहनकर जाएं और क्या नहीं. करीम द्वारा घटना के खिलाफ होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है.

 

 

करीम के साथ इस मामले पर कई लोग सामने भी आए है और होटल के अधिकारियों ने इस बारे में कहा कि यहां लुंगी पहनकर आना मना है.  क्योंकि यहां पारिवारिक लोग आते हैं. इतना ही नहीं करीम को लेकर होटल कर्मचारियों ने कहा कि वह नशे में था और जब हमने उसे नियम के बारे में बताया तो स्टाफ के साथ वह बदसलूकी करने लगा. फिलहाल मामला पुलिस के हाथों में हैं.

LIVE TV